बड़ी खबर- नैनीताल के एडीएम प्रशासन की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाँजिटिव

नैनीताल के एडीएम प्रशासन की कोरोना जांच रिपोर्ट पाँजिटिव,नैनीताल के एडीएम

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग — जिले में कोरोना के चार नये मामले

नैनीताल के एडीएम प्रशासन, उनका पीए और चालक भी आए पाँजिटिव

हल्द्वानी,07 अगस्त 2020- नैनीताल के एडीएम प्रशासन, उनके पीए और चालक के कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासनिक मशीनरी में हड़कंप मच गया है.

 नैनीताल के एडीएम प्रशासन की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाँजिटिव

अब स्वास्थ्य विभाग एडीएम के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में जुट गया है. आज यानि शुक्रवार को सभी की एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई जाएगी.

बताते चलें कि नैनीताल के एडीएम मोटाहल्दू में बन रहे कोविड केयर सेंटर का पिछले कुछ दिनों से लगातार निरीक्षण कर रहे थे.


इस बीच मोटाहल्दू के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बृहस्पतिवार को एडीएम प्रशासन, उनके पीए और चालक ने एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई.

जांच में तीनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया.जानकारी के अनुसार एडीएम को एक होटल में रखा गया है, जबकि चालक और पीए को कोविड केयर सेंटर में रखा है.

अब प्रशासन की ओर से एडीएम, उनके पीए और चालक के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनवाई जा रही है.
सभी की शुक्रवार यानि आज एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 25 लोगों की जांच कराई जाएगी.यही नहीं पता लगा है कि जांच के दायरे में एक एसडीएम और एसीएमओ भी आएंगे.