Nainital- Adarsh passed NEET Exam 2023
गरमपानी/ नैनीताल, 15 जून 2023- नैनीताल के गरमपानी निवासी आदर्श जायसवाल ने नीट परीक्षा(NEET Exam 2023 ) उत्तीर्ण कर ली है।
उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 665 अंक हासिल कर 3637 वां स्थान हासिल किया है।
आदर्श के पिता विनोद जयसवाल बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज धनियांकोट में हिन्दी के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं।माता मिथिलेश जायसवाल गृहणी हैं।
मेधावी रहे आदर्श जायसवाल ने हाई स्कूल में 91%
व इंटरमीडिएट 89% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं वह भविष्य कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस सफलता के प्रेरणा स्रोत दादी व माता पिता एवं गुरुजन हैं।
आदर्श की इस सफलता पर जीआईसी धनियाकोट के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।