नैनीताल : नैनीताल पहुंची अभिनेत्री भाग्यश्री , काफल फिल्म में शूटिंग में फिल्माएं कई सीन

नैनीताल। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नैनीताल नगर में इन दिनों वेबसीरीज काफल की शूटिंग की जा रही है। अभिनेत्री भाग्यश्री ने पहली फिल्म 1989 में…

IMG 20231116 WA0090 1

नैनीताल। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नैनीताल नगर में इन दिनों वेबसीरीज काफल की शूटिंग की जा रही है। अभिनेत्री भाग्यश्री ने पहली फिल्म 1989 में सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया त्यागी घर आया मेरा परदेसी सौतन की सौतन मां संतोषी मां, कई फिल्मों में काम किया था।

भाग्यश्री फिल्मों में आने से पहले दूरदर्शन में एक सीरियल कच्ची धूप में अभिनय किया था। दर्शकों ने भाग्यश्री के अभिनय को खूब पसंद किया था। इसके अलावा भी कई नामी कलाकार भी यहां पहुंच चुके हैं।

बता दें कि नगर के प्रतिष्ठित बलरामपुर हाउस में हिमश्री फिल्म और डिज्नीव हॉटस्टार के संयुक्त तत्वावधान में वेबसीरीज काफ ल बनाई जा रही है।इसमें देवभूमि उत्तराखंड का हिमालय सौन्दर्य, पहाड़ तथा तालाब व झरनों को शामिल किया जा रहा है। हाल ही में सूब के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने भी टीम को शुभकामनाएं दी थी इसमें अब तक दिव्येंदु शर्मा, मुक्ति मोहन तथा विनय पाठक व कुशा कपिला आदि भी पहुंच चुके हैं।