Nainital- कमरे में फंदा लगा झूलता मिला 9वीं का छात्र

Nainital

Woman's fake Facebook ID sent objectionable video

नैनीताल (Nainital) के मल्लीताल पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में एक नाबालिग कमरे में फंदा बना उससे लटक गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है ।

अब राजनीति में हाथ आजमा रही उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

नैनीताल, 04 फरवरी 2021-नैनीताल (Nainital) के मल्लीताल पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में एक नाबालिग कमरे में फंदा बना उससे लटक गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है ।

नाबालिग पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाला बताया जा रहा है और कक्षा 9 में पढ़ता है।

corona update— अल्मोड़ा में आज 1 नया केस, एक्टिव केस हुए 10

जानकारी के अनुसार परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा की नाबालिग फांसी लगा रखी है परिजनों ने छात्र को फांसी के फंदे से उतार कर आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया माना जा रहा है कि 17 साल के इस छात्र ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की।

paryatan mantri satpal maharaj को बयान- पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगा कटारमल सूर्य मंदिर

जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप सिंह पुत्र गुरदास निवासी हेड पोस्ट ऑफिस कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल (Nainital) उम्र 17 वर्ष लगभग जिसने कि बुधवार को अपने घर वालों से किसी बात से नाराज होकर अपने घर पर बने अलग कमरे में जाकर स्वयं फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया तथा चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

हिमालयी जैव विविधता (Himalayan Biodiversity) अपार संभावनाओं से भरी- करने होंगे गंभीर शोध

ताजा वीडियो अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw