naini mahila avem Bal Vikas samiti Nainital
नैनीताल (Nainital)। शनिवार को नैनी महिला व बाल विकास समिति के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु भारतीय शहीद सैनिक स्कूल प्रांगण में पारंपरिक लोकगीत एवं लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देहरादून- तैयार हुई सूर्यधार झील, रविवार को लोकार्पण करेंगे सीएम त्रिवेंद्र(CM Trivendra)
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बिशन मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी थापा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वच्छता की चर्चा की गई तथा लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। (Nainital)
अल्मोड़ा ब्रेकिंग— खाई में गिरा वाहन (road accident), 2 की मौत
दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया ने कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुमाऊँ की पारंपरिक व लोक कला के संरक्षण के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान भूपेंद्र बिष्ट,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, सरोज हर्ष आदि मौजूद रहे।