नही लगी अल्मोड़ा में संडे मार्किट, फड़ व्यवसायी परेशान

अल्मोड़ा। फड़ व्यवसाइयों में संडे मार्किट बंद किये जाने से मायूसी दिखाई दी। फड़ नही लगने से फड़ व्यवसायी परेशान रहे। बाजार में सुनसानी रही।…


अल्मोड़ा। फड़ व्यवसाइयों में संडे मार्किट बंद किये जाने से मायूसी दिखाई दी। फड़ नही लगने से फड़ व्यवसायी परेशान रहे। बाजार में सुनसानी रही। केवल फल,सब्जी के फड़ ही बाजार में लगे।

सूना पड़ा अल्मोड़ा का चौक बाजार

ज्ञातव्य है कि शनिवार को नगर व्यापार मंडल ने रविवार को लगने वाले फड़ बंद कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद फड़ व्यवसाइयों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमे उन्हें फड़ लगाने की अनुमति देने की मांग की गई थी।


रविवार सुबह से ही फड़ ना लगने देने को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी सक्रिय दिखाई दिए। मौके पर पुलिस बल भी किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए सक्रिय दिखाई दिया।


उत्तरा न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सन्डे मार्किट के सम्बंध में मंगलवार को जिला प्रशासन,नगर व्यापार मंडल और फड़ व्यवसाइयों के बीच वार्ता होनी है।


इधर फड़ व्यवसायियो ने कहा कि सन्डे मार्किट बंद होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मोहम्मद नाजिम,रिंकू गुप्ता,सोनू,नवीन आर्या,बबलू,मुमताज
अख्तर, सानू, मोहसिन,विजय कुमार आदि ने मंगलवार को प्रशासन से वार्ता के बाद अग्रिम रणनीति की बात कही।

फड़ ना लगने से मायूस फड़ व्यवसायी

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw