दुखद! देवभूमि में हार रही है मानवता , नदी किनारे फैंकी मिली नवजात उपचार के दौरान तोड़ा दम

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

देहरादून| उत्तराखंड को दिया गया देवभूमि नाम अब काल्पनिक सा लगने लगा है, रविवार को मानवता को धिक्कारने वाली एक घटना सामने आई जब एक नवजात नदी किनारे फैंकी हुई मिली, नवजात को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने इस निर्दयी व बेरहम दुनिया को अलविदा कह दिया|
देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र के वार्ड 24 शिवाजी मार्ग के बिंदाल नदी के पास एक नवजात के मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। पार्षद विशाल कुमार ने उसे दून अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि तमाम प्रयास के बावजूद बच्ची को नहीं बचाया जा सका। रविवार सुबह साढ़े छह बजे शिवाजी मार्ग के पास से बहने वाली बिंदाल नदी से एक नवजात की रोने की आवाज आ रही थी। इस पर कुछ लोग वहां गए, नदी के किनारे एक नवाजात के पड़े होने से उनके होश उड़ गए। उन्‍होंने इसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद विशाल कुमार को दी। सूचना पर विशाल कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने नवजात को नदी से बाहर निकाला और दून अस्‍पताल में भर्ती कराया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
अस्‍पताल प्रशासन ने  नवजात को निक्‍कू वार्ड में रखा है।  जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि नवजात को किसने नदी में फेंका इसकी तलाश हो रही है। कुल मिलाकर घटना ने मानवता व वात्सल्य को शर्मसार कर दिया है|

Joinsub_watsapp