ब्रेकिंग : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज लोहाघाट ।  नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से काली कुमाऊं में सभी सकते में है। इस मामले…

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

लोहाघाट ।  नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से काली कुमाऊं में सभी सकते में है। इस मामले में पुलिस ने पोक्सो इक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार करने के बाद कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों आरोपियों को जिला जज की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। उक्त घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है । 

इससे पूर्व दिन में लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपियो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने तीन टीमें बनायीं। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपी युवकों 21 वर्षीय अंशुल राय तथा 23 वर्षीय धीरज राय को यहां ऋषेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।