आरोपी ने पुलिस के सामने कुबूला जुर्म, उत्तरकाशी के भकड़ा गांव में नाबालिग की दुराचार के बाद हत्या प्रकरण उत्तरकाशी के भकड़ागांव में नाबालिग से दुराचार के बाद हत्या प्रकरण में पुलिस ने मुकेश लाल उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है| आरोपी बंटी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है| मालूम हो कि पड़ोस के गांव में खच्चर चलाने वाले बंटी पर मृतका की बहन ने शक जताया था
उसके बाद पुलिस ने तेजी से अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपी को घटने के चार दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की| 24 वर्षीय आरोपी मानसिक रूप विकृत बताया जा रहा है| दोपहर तक पुलिस पूरे प्रकरण का पटाछेप कर सकती है