पहले हुई मुलाकात फिर हुआ प्यार और इसके बाद एक रहस्यमई मौत, महिला लोको पायलट की आत्महत्या की सुलझी गुत्थी

स्टेशनों पर मिलते मिलते कब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। धीरे-धीरे रिश्ते की सच्चाई भी सामने आने लगी…

स्टेशनों पर मिलते मिलते कब दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। धीरे-धीरे रिश्ते की सच्चाई भी सामने आने लगी और फिर धोखा भी सामने आया। स्टेशन मास्टर के प्यार में पड़ी एक महिला लोको पायलट को यह अंदाजा भी नहीं था कि वह जिसे चाहती है वह पहले से शादीशुदा है।

राज खुलने के बाद दोनों के बीच दूरी बन गई। महिला को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आखिर मौत को गले लगा लिया।

यह मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है की किरण टॉकीज के पास किराए के मकान में रहने वाली महिला लोको पायलट आरती जिसकी उम्र 33 वर्ष थी, आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मीणा पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई सारी धाराएं लगाई गई हैं। मीणा इस समय रतलाम डिवीजन के स्टेशन मास्टर हैं। शहडोल कटनी रेल खंड के बीच आते-जाते दोनों की मुलाकात होती रहती थी फिर यह मुलाकातें प्रेम में बदल गई। प्रेमी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होते हुए भी झूठ बोला। महिला लोको पायलट को अपने प्यार के जाल में फंसाया। यह राज खुलने के बाद दोनों में दरार पैदा हो गई और दोनों में बातचीत भी बंद हो गई फिर प्रेमिका ने प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया।

यह है मामला

चार दिन पहले आरती जिसकी उम्र 33 वर्ष है के घर का दरवाजा बंद पाया गया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को आशंका हुई। काफी आवाज देने के बाद में जब आरती ने दरवाजा नहीं खोला तो इस मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उसका सब फांसी के फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने आत्महत्या के लिए रतलाम के स्टेशन मास्टर आसाराम मीणा को दोषी ठहराया।

परिजनों के अनुसार उक्त स्टेशन मास्टर पूर्व में उमरिया जिले के पाली स्टेशन में था। इस दौरान आरती और उनके बीच जान पहचान हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होते हुए भी आरती से यह बात छुपाई। जब आरती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने मीणा से बात करना बंद कर दिया। वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।