मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस निर्मम घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी एक पति ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं और वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। पति को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उसे डर है कि कहीं उसका भी वही हश्र न हो जो मेरठ में सौरभ का हुआ था।r
ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाले अमित कुमार सेन ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाने के लिए फूलबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गया। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी पूजा पहले भी तीन से चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है और अब वह राहुल बाथम नामक व्यक्ति के साथ रह रही है। सबसे दर्दनाक बात यह है कि अमित का दावा है कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी थी, जबकि छोटा बेटा अब उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड के साथ रह रहा है।
अमित ने बताया कि उसकी पत्नी छोटे बेटे के नाम पर कॉल करके पैसे मांगती है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। डर और चिंता के कारण उसने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब कोई समाधान नहीं निकला तो वह मजबूर होकर मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और अपनी सुरक्षा की मांग करने लगा।
जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत उनके पास नहीं आई है। हालांकि, यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित अब भी उम्मीद लगाए बैठा है कि उसे न्याय मिलेगा और उसकी जान को खतरा नहीं रहेगा।