देहरादून। अगर आप भी डाक टिकटों में अपनी फोटो छपवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप डाक विभाग से संपर्क कर अपना फोटोयुक्त डाक टिकट बनवा सकते हैं जो कि सामान्य डाक टिकट की तरह ही मान्य होगा।
बताते चलें कि भारतीय डाक विभाग से आम आदमी को जोड़ने के लिए विभाग ने माई स्टांप स्कीम लांच की थी जिसके तहत 300 रुपये खर्च कर कोई भी शख्स अपना पसंदीदा डाक टिकट बनवा सकता है।
दरअसल कल से शुरू हो चुके भारतीय डाक सप्ताह के तहत कल बैंकिंग दिवस, 12 अक्टूबर को डाक जीवन योजना दिवस, 13 अक्टूबर को डाक टिकट दिवस, 14 अक्टूबर को आधार कार्ड निर्माण दिवस तथा 16 अक्टूबर को डाक दिवस आयोजित होगा। 17 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन होगा।