Almora- शिकायत के बाद जागा विभाग, बैल कोल्हू सरसों तेल का सैंपल जांच को भेजा

तीन खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे नोएडा प्रयोगशाला अल्मोड़ा,9 मार्च 2021 होली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन…

bull crusher mustard oil sample sent for investigation

तीन खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे नोएडा प्रयोगशाला

अल्मोड़ा,9 मार्च 2021

होली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को भी विभागीय अधिकारियों ने रानीखेत बाजार के विभिन्न स्थानों पर चैंकिग अभियान चलाकर तीन खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को लिए। लिये गए नमूनों को जांच के लिए नोएडा की एक निजी प्रयोगशाला में भेजा गया है।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने यह जानकारी बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश के बाद चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आटा, पेठा,मिठाई और बैल कोल्हू सरसों तेल के सैंपल जांच के ले लिए गए। उन्होंने बताया कि एक उपभोक्ता में ग्राहक से शिकायत की थी कि बैल कोल्हू सरसों का तेल जम रहा है। बताया कि उपभोक्ता ने सरसों तेल की फोटो और शिकायत पत्र विभाग को सौंपा था। इसके बाद संदेह के आधार पर तेल के नमूने जांच के लिए लिए गए।इसके साथ ही रानीखेत में विक्रय मानक पूरा नहीं करने वाले तीन व्यापारियों को नोटिस भी जारी किया गया ।