जेल में बेटी को लेकर मुस्कान का चौंकाने वाला बयान, साथी कैदियों में गुस्सा

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जो चौंकाने वाले हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और…

n65804246017432431513780ac895c967b0e58a045d89a57706532f9a1b74cad9f1677d19ceb23bcbf4e8bc

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जो चौंकाने वाले हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा मुस्कान की छह साल की बेटी पीहू को लेकर हो रही है। मुस्कान ने जेल में जो बयान दिया, उसने सभी को हैरान कर दिया है। उसने कहा कि उसे अपनी बेटी की बिल्कुल भी याद नहीं आती, बल्कि वह सिर्फ साहिल के साथ रहना चाहती है। यह बयान सुनकर लोग स्तब्ध रह गए हैं कि कोई मां अपनी मासूम बच्ची को इस तरह भूल कैसे सकती है।

इस हत्याकांड की योजना कई महीनों पहले बनाई गई थी। साहिल, जो कि तंत्र-मंत्र और आत्माओं में विश्वास करता था, अपनी मृत मां से बात करने का दावा करता था। मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाकर स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाई और खुद को साहिल की मां बताकर उससे बातचीत करने लगी। उसने साहिल को यह विश्वास दिलाया कि उसकी मां चाहती हैं कि सौरभ की हत्या कर दी जाए। इसी विश्वास में आकर साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची।

4 मार्च को इस साजिश को अंजाम दिया गया। पहले सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया और फिर चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे एक ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से भर दिया ताकि कोई उसे खोज न सके। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तब जाकर यह खौफनाक सच सामने आया।

इस मामले में सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनकी पोती पीहू को इस हत्या की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि बच्ची ने पड़ोसियों से कहा था कि “पापा ड्रम में हैं।” हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

यह पूरा मामला न केवल एक खौफनाक अपराध की ओर इशारा करता है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों पर भी सवाल खड़ा करता है। मुस्कान का अपनी बेटी के प्रति इस तरह का रवैया और तंत्र-मंत्र के प्रभाव में हत्या की साजिश रचने जैसी घटनाएं समाज के लिए बेहद चिंताजनक हैं।