अल्मोड़ा बख्सीखोला में संगीतमय भागवत कथा (Bhagwat Katha)शुरू, 6 नवंबर तक चलेगा आयोजन

Musical Bhagwat Katha starts in Almora Baksikhola, event will continue till 6th November अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2023— बख्सीखोला अल्मोड़ा में अरोमा ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान में संगीतमय…

Musical Bhagwat Katha starts in Almora Baksikhola, event will continue till 6th November

अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2023— बख्सीखोला अल्मोड़ा में अरोमा ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा(Bhagwat Katha) प्रारंभ हो गई है।


सोमवार को वैदिक मंत्रों के बीच भागवत कथा(Bhagwat Katha) का शुभारंभ किया गया।कथा व्यास के रूप में शास्त्री राजेश चन्द्र जोशी ने सभी पूजन कार्य संपन्न कराए।

आयोजक प्रभा जोशी ने बताया कि कथा 6 नवंबर तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह से विभिन्न अनुष्ठानों के साथ अर्चना कार्यक्रम होगे। संगीतमय कथा आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जायेगा। कथा का समापन 6 नवंबर को हवन और पूर्णाहुति के बाद दोहपर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कथा(Bhagwat Katha) श्रवण लाभ और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।