अगर आप अल्मोड़ा के आस—पास रहते है और म्यूजिक के क्षेत्र से जुड़े हैं, कहीं रोजगार की तलाश में हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ ले, हो सकता है कि यह खबर आपके काम की हो।
कृपया खबर को पूरा अंत तक पढ़े जिससे कि इस पोस्ट के बारे में सही जानकारी आप तक पहुंच सके।
अल्मोड़ा के शैल एनटीडी स्थित इंसिपरेशन पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर की पोस्ट पर वेकेंसी निकली है।
न्यू इंसिपरेशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक तारू तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल में म्यूजिक टीचर का एक पद खाली है। इसके लिए निर्धारित योग्यता म्यूजिक विषय में पीजी डिग्री निर्धारित की गई है। अगर आप भी यह योग्यता रखते हैं तो अपना बायोडाटा मेल आईडी में भेज दें या फिर मोबाइल नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।