Bhatkhande Music College annual examination forms available
अल्मोड़ा 10 नवंबर, 2021- भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय जाखनदेवी अल्मोड़ा केंद्र में भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से वार्षिक परीक्षा (annual examination )वर्ष 2021 के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा फार्म उपलब्ध हो गए हैं ।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी डॉ चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 11 नवंबर 2021 से इच्छुक परीक्षार्थी (व्यक्तिगत एवं संस्थागत) कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस, समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित फार्म शुल्क जमा कर परीक्षा(annual examination ) फार्म प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 28 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।
http://Almora::आम आदमी पार्टी (AAP)के जिला सचिव व संगठन मंत्री पदमुक्त