तीन हजार के लिए दोस्त का कत्ल,सनसनीखेज घटना से हर कोई सहमा

तीन हजार के लिए दोस्त का कत्ल,सनसनीखेज घटना से हर कोई सहमा

उत्तरा न्यूज हल्द्वानी:- हल्द्वानी के इंदिरानगर निवासी एक युवक की हत्या उसी के दोस्त ने कर डाली, मामला लेनदेन का बताया जा रहा है, पता चला है मृतक ने आरोपी के तीन हजार रुपये देने थे जिस कारण आरोपित दोस्त ने ही उसकी जान ले ली|
यहां कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में मृतक युवक का शव मिला जो दो दिन से लापता चल रहा था|
मृतक की शिनाख्त सुमित कुमार साहू निवासी इंदिरा नगर के रूप में हुई है|
पुलिस ने आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है|
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पैसे ना देने पर छत्रपाल ने सुमित की हत्या कर दी|आरोपी छत्रपाल की माँ मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात है|
दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी छत्रपाल ने शव को छुपा दिया था|
मृतक सुमित साहू पिछले 2 दिन से लापता चल रहा था| उसके परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी|