बुजुर्ग की हत्या आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार Murder accused Arrested

Murder accused

IMG 20200813 WA0040 1

हत्या आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से ग्रामीण थे नाराज Murder accused Arrested





Murder accused Arrested

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2020- अल्मोड़ा तहसील के न्योली में बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.Murder accused Arrested

महिला थानाध्यक्ष स्वेता नेगी ने आरोपित को तल्ली नाई साई मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को लेकर ग्रामीण काफी नाराज थे और बाद में राजस्व पुलिस से मामले को हटाकर नागरिक पुलिस ने ले लिया था.
Murder accused Arrested

मामला 16 जुलाई का है. राजस्व क्षेत्र न्योली में पंजीकृत मुकदमा धारा 302 भादवि0 बनाम चन्द्र सिंह आदि के नाम से पंजीकृत किया था, 25 जुलाई को मानला पुलिस को स्थानान्तरण हुआ.एसएसपी पी नारायण मीणा ने मुकदमे की विवेचना महिला थानाध्यक्ष उ0नि0 श्वेता नेगी को दी गई.Murder accused Arrested
विवेचना के बाद गुरुवार को तल्ली नाई साईं मंदिर के पास से चनर सिंह उर्फ चन्द्र सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी तल्ली नाली पो- नाली राजस्व क्षेत्र न्योली अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
Murder accused Arrested

बताते चलें कि 16 जुलाई को न्योली तल्ली नाली गांव में बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मारपीट का का कारण आपसी विवाद बताया गया था.बाद में हल्द्वानी स्थित अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी.


मृतक के परिजनों ने सगे भाई चनर सिंंह व अन्य लोगों पर लगाया था व अन्य पर लगाया था. साथ ही राजस्व पुलिस पर भी उपेक्षा के आरोप लगाए थे.तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw