कभी फुर्सत मिले तो साहब— इन म्यूरल्स की सुध भी ले लें,अल्मोड़ा में अनदेखी के चलते रंगत खो रहे हैं प्रशासन द्वारा लगाए गए म्यूरल्स

Murals planted by the administration are losing their hands due to neglect in Almora

murals 1
murals 1

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा— यूं तो अल्मोड़ा को सांस्कृतिक नगरी कहा जाता है,पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने की कवायद हमेशा मंचीय एजेंडा रहता ही है. पयर्टकों को बुलाने और उन्हें यहां की संस्कृति से अवगत कराने के लिए कई योजनाए जनता के सामने आती रहती हैं, ऐसा ही एक कवायद अनदेखी के चलते प्रयासों पर सवाल उठाने लगी है.

murals 2

see it also

अल्मोड़ा में 2016—17 में अल्मोड़ा को भित्ति चित्रों(Murals) से सजाने की कवायद की गई, उससे पहले भी एक दो स्थानों पर माडल के रूप में भित्ति चित्रों को लगाया गया. बाद में इन्हें अल्मोड़ा कलक्ट्रेट(Almora Collectorate) में भित्ति चित्र लगाए जिसमें पहाड़(hill area)के विभिन्न रीति रिवाजों को उकेरा गया.

murals 3

must read it

इन भित्ति चित्रों को सर्किट हाउस(Circuit house),पर्यटन विभाग और कलक्ट्रेट मार्ग में लगाया गया. दावा किया गया कि इन भित्ति चित्रों से पर्यटक अल्मोड़ा के रीति रिवाजों से परिचित होंगे और उनका जुड़ाव पहाड़ की संस्कृति से बढ़ेगा. लेकिन समय बीतने के साथ ही अनदेखी की छाया इन भित्ति चित्रों के ऊपर पड़ गयी और किसी भी पैरोकार का ध्यान इस ओर नहीं गया कि देखरेख के अभाव में यह भित्ति चित्र अपनी रौनक खो रहे हैं.

murals 4

read it also

पर्यटन विभाग भी अपने कई लुभावने कार्यों में व्यस्त रहा, कई पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कार्यक्रम अल्मोड़ा में कराए गए. लाखों रुपये भी इन कार्यक्रमों में खर्च कर दिए गए लेकिन किसी की भी नजर रौनक और रंग दोनों खो रहे इन भित्ति चित्रों की ओर नहीं गई.

see it also

अब इनकी मेंटीनेंश होगी या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन बेनूर हो चुके यह म्यूरल यह कहानी जरूर बयां कर रहे हैं कि उपेक्षा और अनदेखी क्या होती है. किस तरह एक प्लानिंग को अनदेखी का शिकार कर उसे गर्त में धकेलने की कोशिश की जाती है. अल्मोड़ा में इन म्यूरल्स की हालत देख लोग भी अब चर्चा करने लगे हैं कि पर्यटन के विकास की बात करने वाले क्यों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

must read it