Munsyari- पेयजल टंकी निर्माण की जांच की मांग प्रशासन ने मानी

Munsyari

IMG 20210603 WA0035

मुनस्यारी, 3 जून 2021- 1.74 करोड़ रुपये की लागत से बनी मुनस्यारी (Munsyari) पेयजल योजना के टंकी से पानी रिसाव के मामले में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बन गई है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand: अवैध स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, मुकदमा दर्ज

Pithoragarh- डेंगू, मलेरिया से सावधानी बेहद जरुरी, सीएमओ ने दी यह सलाह

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि 4 जून को कमेटी धरातल पर जाकर इसकी जांच करेगी। मर्तोलिया ने आज डीएम तथा एसडीएम को इसकी शिकायत की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है। जिसमें सहायक अभियंता जल संस्थान, सिचांई विभाग सहित नायब तहसीलदार को को रखा गया है।

यह भी पढ़े……

परीक्षा केंद्र निरीक्षण दल ने महाविद्यालय (Munsyari College) मुनस्यारी का किया निरीक्षण

चार जून को यह जांच टीम योजना की खामियो को देखेगा। एसडीएम सिंह ने जिपं सदस्य मर्तोलिया को फोन से इसकी जानकारी दी। मर्तोलिया ने कहा कि जांच तो होनी चाहिए, लेकिन अब जनता परिणाम भी चाह रही है। इसके लिए लगातार दबाव बनाया जायेगा।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos