पिथौरागढ़| मुनस्यारी तहसील की 46520 की जनसंख्या के लिए एक भी आधार कार्ड सेन्टर नहीं है. डेढ़ साल से सीमांत की जनता आधार कार्ड बनाने के लिए डेढ़ सौ किमी दूर पिथौरागढ़ जाने को मजबूर हैट विनती करते करते थक चूके भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल की धमकी दी है|
उन्होंने कहा कि सीमांत की जनता एक आधार कार्ड के लिए भटक रही है| डेढ़ साल पहले सीएससी सेन्टरों से आधार कार्ड का काम छीन लिया गया तब से सीमांत की जनता परेशान है| एक आधार कार्ड बनाने के लिए पिथौरागढ़ तक की दौड़, दो दिन का हर्जा, दो हजार रुपये का खर्चा। इस मार से पब्लिक दुखी हो गई है| भाजपा नेता मर्तोलिया की मांग पर पूर्व जिलाधिकारी रविशंकर ने मुनस्यारी के डाकघर में आधार कार्ड सेन्टर खोलने का आदेश दिया था, उसके बाद उपकरण भी डाकघर पहुंच गए थे, लेकिन सेन्टर शुरु नहीं हो पाया| भाजपा नेता मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की| कहा कि डाकघर का सेन्टर शुरु करने के साथ ही क्षेत्र की विषम परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक बंगापानी , मदकोट, मुनस्यारी, नाचनी व ग्रामीण बैंक क्वीटी में भी सेन्टर खोलने की मांग की| कहा कि 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाही नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल करेंगे|
यह है जनता की अनदेखी:- मुनस्यारी तहसील की जनता के लिए नहीं एक अदद आधार कार्ड पंजीयन सेंटर
पिथौरागढ़| मुनस्यारी तहसील की 46520 की जनसंख्या के लिए एक भी आधार कार्ड सेन्टर नहीं है. डेढ़ साल से सीमांत की जनता आधार कार्ड बनाने…