Munshi Hariprasad Tamta Conventional Crafts Upgradation Institute Garudabanj, Congress’s dharna gave an ultimatum to the government
कांग्रेस ने यहां हरी प्रसाद टम्टा पारम्परिक उन्यवन संस्थान के निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर धरना दिया। हरीश रावत ने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है, जिससे तेजी से बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार को एक साल का अल्टीमेटम दिया। वहीं विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मामले को सदन में उठाया जायेगा।
अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के भनोली तहसील के गरुड़ाबांज में कांग्रेस ने उपवास कर धरना प्रदर्शन किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, प्रदीप टम्टा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपवास में बैठे।
कांग्रेस ने यहां हरी प्रसाद टम्टा पारम्परिक उन्यवन संस्थान के निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर धरना दिया। हरीश रावत ने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है, जिससे तेजी से बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार को एक साल का अल्टीमेटम दिया। वहीं विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मामले को सदन में उठाया जायेगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में गरूड़ाबाज में मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा पारम्परिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य रोके जाने पर उसी स्थल पर एक विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।
बोले वक्ता.
कुंजवाल ने कहा कि गहरी नींद में सोई भाजपा सरकार नींद से जागे तथा इस संस्थान का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए।श्री कुंजवाल ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा कराये गये जनहित के कार्यों को रोकने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है।डबल इंजन की इस सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में विकास की जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने चलाई थी आज भाजपा सरकार में उन योजनाओं को रोकने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार में स्वीकृत गरूड़ाबाज में मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा पारम्परिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य रोकने का कार्य आज भाजपा सरकार कर रही है जो स्थानीय जनता के साथ सरासर धोखा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आयी है और आगे भी लड़ती रहेगी। उन्होंने इस संस्थान के निर्माण के लिए सरकार को एक साल का अल्टिमेटम दिया।और कहा अगली बार लंबा अनशन करेंगे।
उपवास में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,ब्लाक अध्यक्ष जागेश्वर बिशन सिंह, ब्लाक अध्यक्ष धौलादेवी अंकुर काण्डपाल,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष महिपाल प्रसाद,अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल,प्रदेश सचिव गोपाल सिंह चौहान,पूर्व डीसीबी अध्यक्ष प्रशान्त सिंह भैसोड़ा, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा,पूर्व पीसीसी सदस्य शेर राम आर्या,आनन्द प्रसाद आर्या,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बनौला,रमेश काण्डपाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,लमगड़ा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज रावत,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह टंगड़िया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी,आनन्द प्रसाद,जिला संयोजक युवा कांग्रेस दिनेश जोशी,विधानसभा अध्यक्ष सोशल मीडिया राजेन्द्र सिंह बिष्ट,न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी,संतोष आर्या,हरीश गैलाकोटी,धनसिंह, रमेश बिष्ट, पूरन पाण्डेय,चन्दन बोरा,विनीत बोरा,पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज,ललित सतवाल,कुन्दन रौतेला, हरिमोहन भट्ट,नारद भट्ट,कुन्दन कुंजवाल,मदन कुंजवाल, गिरधर रौतेला,देवेन्द्र बिष्ट,दिनेश रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता शामिल रही।