मुंबई- राज्यपाल कोश्यारी ने पद से हटने की जताई इच्छा

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष पद छोड़ने…

bhagat

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने जीवन का बाकी समय पढ़ने-लिखने समेत अन्य गतिविधियों में बिताना चाहेंगे।

कोश्यारी ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री के हालिया मुंबई दौरे के दौरान मैने सभी राजनीतिक दायित्यों से मुक्त होने और बाकी जीवन पढ़ने- लिखने एवं अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से उन्हें अवगत कराया।’ बताते चलें कि प्रधानमंत्री गत 19 जनवरी को कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए मुंबई में थे।