मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान और निजी दोनों स्वरुप बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। इसी बीच, मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ जाकर भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। सोमनाथ मंदिर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूजा अर्चना के साथ-साथ अभिषेक भी किया।
इसका वीडियो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने साझा किया है, जिसमें पांड्या दर्शन करते नजर आ रहे हैं। बता दें,1अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम एक लंबे ब्रेक पर है। मुंबई अब 7 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी; जहां हार्दिक की मुंबई हार के चौके से बचना चाहेंगी।
पंड्या की बढ़ी हैं मुश्किलें
बता दें, इस वर्ष ही रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन उनकी अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस तीन मैचों में तीन हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे बैठी है। तो वहीं निजी तौर पर भी पंड्या को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोहित शर्मा को कप्तान हटाने को लेकर उन्हें मैदान और मैदान के बाहर फैंस का भारी गुस्सा, आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
फैंस ने दिए सकारात्मक रिस्पांस
हार्दिक के सोमनाथ दर्शन को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक रिस्पांस दिए हैं। कुछ फैंस ने कहा कि, जीवन में जब कुछ भी आपके हक में नहीं चल रहा हो तब उस समय भगवान आपका साथ देते हैं। हार्दिक पांड्या इस सीजन खुद को काफी शांत रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। जब अपने ही देश के फैंस किसी खिलाड़ी को ट्रोल करते हैं तो उस खिलाड़ी पर क्या बीत रही होती है इसे शब्दों में लिख पाना काफी मुश्किल है। बस उम्मीद यही की जा सकती है कि पांड्या जल्द से जल्द वापसी करे और एमआई की टीम एक बार फिर से जीत के ट्रेक पर उतर सके।