टनकपुर तहसील के ग्राम सभा धूरा में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर, 167 फरियादियों की दर्ज हुई समस्याएं

टनकपुर सहयोगी। दूर-दराज क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निदान में बहुउद्देश्यीय शिविर मील का पत्थर साबित हो रहे हैं इसलिए जिलाधिकारी एस एन पांडे ने…

IMG 20191211 WA0011

टनकपुर सहयोगी। दूर-दराज क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निदान में बहुउद्देश्यीय शिविर मील का पत्थर साबित हो रहे हैं इसलिए जिलाधिकारी एस एन पांडे ने अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करने तथा जनता से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान करने और कृत कार्यवाही से तहसील टनकपुर व शिकायतकर्ता को अवगत कराने के निर्देश दिये। टनकपुर तहसील के ग्राम सभा धूरा में लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 167 समस्याएं रखी गई जिसमें अधिकतर का शिविर में ही समाधान किया गया।

शिविर में समाज कल्याण अधिकारी ने पेंशन योजनाओं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुचारा-कुक्कट-बकरी पालन, पशु पोषण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभिन्न बीमारियों की रोकथाम, गोल्डन कार्ड, इन्र्द धनुष, सहायक निदेशक दुग्ध ने गंगा गाय, महिला डेरी, श्रम अधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, कार्यक्रम अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अन्नप्राशन, उद्यान अधिकारी ने फलोत्पादन, पौधों का रखरखाव, रसायन, कृषि अधिकारी ने कृषि यंत्र, बुआई समय, सिंचाई तथा अन्य अधिकारियों ने विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पर्यटन, बाल विकास, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा, राजस्व, ग्राम्य विकास, भेषज, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, दुग्ध, वन, मत्स्य, स्वजल, विकास प्राधिकरण, कौशल विकास एवं सेवायोजन, परिवहन आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में राजस्व विभाग ने 77 प्रमाण पत्रों के आवेदन स्वीकृत करने के साथ ग्राम्य विकास ने 22, समाज कल्याण ने विधवा के 6, कृत्रिम अंग के 2, वृद्धावस्था के 5 तथा तीलू रौतेली के 2 आवेदन शिविर में स्वीकृत किये। बाल विकास विभाग ने कन्या गोद भराई, अन्नप्राशन के साथ प्रमाण-पत्र वितरण किये। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा ने 90, एलोपैथिक चिकित्सा ने 134 रोगियों के निःशुल्क उपचार के साथ 3 विकलांग प्रमाण-पत्र जारी किये। होम्योपैथिक ने 131 लोगों को निःशुल्क दवा वितरण की। शिविर में अधिकांश समस्याएँ पेयजल, सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण, स्कूल उच्चीकरण, आर्थिक सहायता, विभिन्न विकास कार्यो के साथ सोलर लाइट, प्रधानमंत्री आवास से संधंधित रखी गई। शिविर में 6 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के 47 बच्चों का वजन किया गया। सभी बच्चे स्वस्थ पाये गये। उद्यान, कृषि, सहकारिता द्वारा बीज वितरण , जल संस्थान, विद्युत द्वारा बिलों का सत्यापन व बिल जमा किये।
बहुउद्देशीय शिविर में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा रामदत्त जोशी, पीडी एचजी भट्ट, एपीडी विम्मी जोशी, डीडीओ एसके पन्त सहित सभी विभागीय अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, महेश चौड़ाकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धूरा दीपा जोशी, विधायक प्रतिनिधि मदन गहतोड़ी, स्थानीय जन सामान्य उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos