multipurpose legal awareness camp will be held in Someshwar on state foundation day
अल्मोड़ा 6 नवंबर, 2021- प्रभारी जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से सोमनाथ मैदान सोमेश्वर में एक वृहद बहुउद्देशीय(legal awareness) विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में शिविर का आयोजन रामलीला मैदान में होना था जो अब सोमनाथ मैदान में आयोजित होगा।
उन्होंने उक्त क्षेत्रान्तर्गत आने वाली समस्त आम जनता से अनुरोध किया है कि इस बहुउद्देशीय शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से समुचित लाभ उठाएं।
उन्होंने इस बहुउद्देशीय शिविर(legal awareness) में जन समस्याओं के निराकरण के लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के साथ ही विभागीय योजनाओं आदि की जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिये है।