17 अगस्त को आयोजित होगा बहुउदेशीय शिविर, डीएम ने सभी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा—निर्देश

टनकपुर सहयोगीआमजन को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने तथा एक ही स्थान पर विभिन्न शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए…

rajan

टनकपुर सहयोगी
आमजन को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने तथा एक ही स्थान पर विभिन्न शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए आगामी 17 अगस्त को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। बता दे कि यह शिविर पूर्व में 6 अगस्त को प्रस्तावित था जो बारिश के चलते स्थगित हो गया था।

rajan

डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का बहुआयामी लाभ प्रदान करने के लिए सरल एवं सहज प्रक्रिया विकसित करने की आवश्यकता है। जिससे आमजन को सामान्य कार्यो हेतु सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उसके समय व धन की बर्बादी न हो सके। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त शनिवार को 11 बजे से शाम 3 बजे तक गॉधी मैदान पूर्णागिरि तहसील टनकपुर में बहुउद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजस्व, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सहकारिता, पशुपालन, कृषि, उद्यान द्वारा पौध, कृषि यंत्र, खाद, बीज, रसायन, दवाओं आदि का वितरण किया जायेगा। उद्योग, पर्यटन, सेवायोजन, उरेड़ा, बाल विकास, वन विभाग द्वारा लाभार्थियों के चयन के साथ योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और योजनाओं के प्रपत्र भी वितरित किये जायेंगे। अग्रणी बैंक द्वारा आधारकार्ड बनाने हेतु व्यवस्था की जायेगी एवं एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार व दवा वितरण के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जायेंगे। जिसके लिए दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लाने होंगे। डीएम ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा जनता से प्राप्त समस्याओं का उसी समय समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि शिविर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्डो की शिकायतों एवं नये राशनकार्ड बनाने हेतु कार्यवाही की जायेगी। शिविर में पुलिस, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, शिक्षा, सिंचाई, स्वच्छ भारत मिशन आदि को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है।

jageshwar mela