बागेश्वर 01 मार्च, 2021
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (mukhymantri swarojagar yojana) के साक्षात्कार कल विकास भवन में होंगे। जिसमें कई आवेदक प्रतिभाग करेंगे।
बागेश्वर (Bageshwar) में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- जिलाधिकारी
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीपी दुर्गापाल ने अवगत कराया है 2 मार्च यानि मंगलवार को विकास भवन सभागार, बागेश्वर में सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (mukhymantri swarojagar yojana) का साक्षात्कार व जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक होगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की जाएगी।
उन्होंने समिति के सदस्यों व आवेदकों से निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में उपस्थित होने को कहा है।