मुख्यमंत्री एप से मिली कई परिवारों को धुवें से निजात

तीन परिवारों को मिले राज्य उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री कार्यालय को कुछ दिन पूर्व सीएम-एप पर शिकायत मिली कि पिथौरागढ़ जिले…

तीन परिवारों को मिले राज्य उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री कार्यालय को कुछ दिन पूर्व सीएम-एप पर शिकायत मिली कि पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील में चैड़ा धुरोली गांव में कुछ गरीब परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं। मुख्यममंत्री कार्यालय ने इस शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिये।

वहीं, गैस सर्विस गंगोलीहाट के प्रबंधक ने बताया कि तीन परिवार क्रमश: मधुली देवी पत्नी केशर सिंह, मधुली देवी पत्नी लक्षम सिंह और माधवी पत्नी केसर सिंह का नाम एसईसीसी-2011 की सूची में न होने के कारण उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन जारी नहीं किया गया तथा तीनों परिवार सामान्य जाति के होने के चलते प्रधानमंत्री विस्तारित उज्जवला योजना के अन्तर्गत भी इनको लाभान्वित नहीं किया जा सका। इस पर जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि तीनों आवेदनकर्ताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व शुरू की गई राज्य उज्जवला योजना-निशुल्क गैस कनेक्शन, के अन्तर्गत कनेक्शन दिये जाएं

 इसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने जानकारी दी कि इन तीनों परिवारों को राज्य सरकार की उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दे दिये गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य उज्जवला योजना के अन्तर्गत खाद्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 10 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है। प्रथम चरण में सभी तेरह जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों को 1 करोड़ रुपये पूर्व में ही आवंटित कर दिये गए हैं। सभी जनपदों में जिन गरीब परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं और वे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में शामिल होने से भी वंचित हैं, उन्हें राज्य सरकार निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है।