Mukhyamantri Udayman Khiladi Yojana: Selection of 5 children of Lakshmi Shiksha Niketan Danya
मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना (Mukhyamantri Udayman Khiladi Yojana)के तहत जिले के दन्या में स्थित लक्ष्मी शिक्षा निकेतन के पांच बच्चे चयनित हुए हैं।
अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2022- मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के तहत जिले के दन्या में स्थित लक्ष्मी शिक्षा निकेतन के पांच बच्चे चयनित हुए हैं।
जिला स्तरीय प्रतिभा परीक्षण प्रतियोगिता के बाद दिव्यांशु इमलाल, मुकुल पांडेय, निकिता पांडेय, गीतांजलि मलारा व गुंजन मलारा का चयन हुआ।
प्रधानाचार्य नवीन पांडे ने बताया कि इन चयनित पांचों बच्चों को प्रति माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाएगी।
उन्होंने विद्यालय की उपलब्धि पर छात्र छात्राओं को बधाई दी है और सामाजिक कार्यकर्ता व खेल प्रशिक्षक हरीश चौहान, बसंत पांडेय सहित सभी मार्ग दर्शकों का आभार जताया है।
एसएमसी अध्यक्ष मनोज जोशी सहित सभी शिक्षकों ने भी खुशी जताई है।