मुकेश शर्मा अध्यक्ष, साजिद बने उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ( Uttarakhand Roadways Karmchari Union) रामनगर शाखा के मंत्री

रामनगर। उत्तरांचल रोड़वेज कर्मचारी यूनियन ( Uttarakhand Roadways Karmchari Union)के चुनाव में मुकेश कुमार शर्मा को शाखा अध्यक्ष और मौ. साजिद अली शाखा को मंत्री…

uttarakhand roadways karmchari union

रामनगर। उत्तरांचल रोड़वेज कर्मचारी यूनियन ( Uttarakhand Roadways Karmchari Union)के चुनाव में मुकेश कुमार शर्मा को शाखा अध्यक्ष और मौ. साजिद अली शाखा को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।

https://uttranews.com/women-angry-on-sant-krishna-swarrop-dass-remarks-on-women/


यूनियन के अन्य पदों पर शाखा उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, संजय पांडे शाखा संयुक्त मंत्री अविरल गुप्ता, शाखा संयुक्त मंत्री राजीव सिंह शाखा संगठन मंत्री राकेश ममगांई कोषाध्यक्ष विरेंद्र सिंह जबकि कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंह, प्रदीप रस्तोगी, रोहताश कुमार, नितिन सागुडी, अरविन्द कुमार, चेतन शर्मा, मलकीत सिंह, रवि चन्द्र पालीवाल और क्षेत्रीय प्रतिनिधि नरदेव सिंह, विजय पाल , दिनेश वुधानी तथा प्रांतीय प्रतिनिधि सतनाम सिंह, सूबा सिंह निर्वाचित हुए।


शाखा के चुनाव में 75 सदस्यों ने भाग लिया चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कर्मचारी हितों को लेकर प्रबंधक से वार्ता कर कर्मचारी समस्याओं का समाधान करने की बात कही।

इसके साथ ही डिपो से अधिक से अधिक बसों को संचालन करवाने , पहाड़ी मार्गों पर बंद पड़े मार्ग पर बस संचालन करने कार्यशाला में कर्मचारियों को आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाने स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए जाने, चालक परिचालकों को विश्राम ग्रह उपलब्ध कराए जाने, परिचालकों को ई टिकटिंग मशीनें उपलब्ध कराए जाने,कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ाए जाने अनुबंधित ढाबों पर चालक परिचालकों के हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने कार्यशाला कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देने कर्मचारियों को समय से वेतन दिलाने ,वह कर्मचारियों की सभी लंबित समस्याओं का समाधान कराने की बात कही।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने शुभकामनाएं दी व कर्मचारी हित पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर कर्मचारी यूनियन के राम अवध यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज की फीड वाटसप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..