हल्द्वानी जेल में गिरकर घायल हुए मुकेश बोरा, अस्पताल में कराया गया इलाज

हल्द्वानी उप कारागार में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा जेल में फिसलकर गिर गए,…

Mukesh Bora got injured after falling in Haldwani jail, got treatment in hospital

हल्द्वानी उप कारागार में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा जेल में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके पैर में लगी रॉड की पिन खिसक गई। उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पॉक्सो कोर्ट के आदेश पर 5 फरवरी को नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक होनी थी, लेकिन मुकेश बोरा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने की मांग की। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के चलते बैठक आगे बढ़ा दी गई है।

पूर्व बीजेपी नेता और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। यह मामला पिछले साल सितंबर में दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं। मुकेश बोरा ने इन आरोपों को साजिश बताया है, लेकिन फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Leave a Reply