मु्द्दा : कैसे हो पढ़ाई सरकारी बदइ्ंतजामों से बदहाल सरकारी विद्यालय

अल्मोड़ा। एक ओर सरकार प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के मानक के बहाने से धड़ाधड़ प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है वही राजकीय इंटर…

gic almora

अल्मोड़ा। एक ओर सरकार प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के मानक के बहाने से धड़ाधड़ प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है वही राजकीय इंटर कालेजों में भी स्थिति जुदा नही है। विद्यालयों में शिक्षकों के पद के बावजूद पर्याप्त संख्या में तैनाती नही देना भी कही ना कही सरकारी विद्यालयों को कमजोर करने का एक बड़ा कारण बन रहा है। इसके अलावा समय समय पर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रदर्शनियों के चलते भी विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन इस ओर हमारे नीति नियंताओं का ध्यान नही है।

आज हम बात कर रहे है नगर के बीचों बीच स्थित राजकीय इंटर कालेज की जिसे सरकार मार्डन स्कूल बनाने की बात कर रही है। अगर इस सीजन की बता करे तो किसी ना किसी बहाने से विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई हैै। और ऐसे में बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे बच्चों की पढ़ाई को बहुत नुकसान हुआ है। इस शिक्षण सत्र की बात करे तो 21 से 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के चलते विद्यालय में अवकाश कर दिया गया। 6 से 14 अक्टूबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद सीधे अवकाश दे दिया गया। 21 से 23 ​अक्टूबर को अल्मोड़ा महोत्सव के चलते विद्यालय बंद रहा। वही जनपदीय विज्ञान महोत्सव के चलते 15 और 16 नवंबर का अवकाश दिया गया इससे पूर्व 3 से 13 नवंबर तक दीपावली का अवकाश ​रहा था। इसी माह 23 और 24 नवंबर को गुरूनानक जंयती और शहीद दिवस का अवकाश रहा था। 27 से 28 नवंबर मिशन कोशिश के पेपर के चलते बंद रहा। इसके अलावा वस्त्र प्रदर्शन के चलते भी विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित रही। दिसंबर माह में ही 14 दिसंबर को अश्रय उर्जा दिवस के चलते विद्यालय बदं रहा।

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/12/25/school-ki-chuttiyo-me-bhi-padhyenge-3-shikshak/