भारत के पूर्व सबसे चर्चित कप्तान एमएस धोनी के ग्राफिक उपन्यास Atharva के पहले लुक का खुलासा उनके द्वारा कर दिया गया है यह वेब सीरीज धोनी एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है।
भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने से लेकर रांची में ऑर्गेनिक फार्मिंग करने तक धोनी को काफी अलग अलग किरदारों मे धोनी को पिछले कई सालों मे देखा गया है ।
अब उनको नए लुक के साथ
Atharva द ओरिजिन वेब सीरीज मे देखा जायेगा। धोनी के अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा एक वीडियो सांझा किया है जिसमे वो एक दानव जैसी सेना से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। ये वेब सीरीज पौराणिक कथाओं और विज्ञान के मिश्रण पे आधारित है।