कनालीछीना में सांसद ने की विकास कार्यों की समीक्षा

पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा के विकासखंड कनालीछीना सभागार में एक बैठक में सांसद अजय टम्टा ने सरकार की योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। सांसद…

MP reviews development works in Kanalichina

पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा के विकासखंड कनालीछीना सभागार में एक बैठक में सांसद अजय टम्टा ने सरकार की योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की।


सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, बीपीडीए योजनाओं के माध्यम से विकासखंड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।


सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाने और इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ जनता अधिक अधिक उठा सके। इस अवसर पर डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल व संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।