Ranikhet- रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रानीखेत, वीर नारियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा‌ 27 दिसम्बर, 2021- विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में भारतीय सेना भी सम्मिलित है, यह बात पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने रानीखेत…

अल्मोड़ा‌ 27 दिसम्बर, 2021- विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में भारतीय सेना भी सम्मिलित है, यह बात पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने रानीखेत भ्रमण के दौरान आज सोमनाथ मैदान में शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों की वजह से ही हम चैन से सो पाते हैं इन्हीं सैनिकों ने हमें युद्ध में विजयश्री दिलाई है। आज हमारा देश पूरी तरह से मजबूत है और हमारी सीमाएं पूरी तरह से चाक चौबंद हैं। मंत्री ने कहा कि हम अपने शहीदों को बिना हम अधूरे हैं।

इसके उपरांत उन्होंने कुमाऊँ रेजीमेंट ऊनी शॉल उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में काम करने वाली वीर नारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन वीर नारियों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं हमारे समाज के लिए एक उदाहरण है हम सबको मार्गदर्शन कराती हैं।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा जो भी वेलफेयर के कार्यक्रम होते हैं उसे पूरी तरह से चलाया जाता हैं। मंत्री ने कहा कि इनके द्वारा जो शॉल, कोट, स्वेटर आदि जो सामान बनाया जाता है वे उत्पाद पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हम इनके त्याग और बलिदान को सलामी देते हैं इनकी वजह से आज हम गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं।

इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेड संजय कुमार यादव, दण्डपाल अधिकारी मनीष तिवाड़ी, पुष्पा भट्ट, भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा, मोहन नेगी, राजेंद्र जयसवाल, दीप भगत, पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, विमला रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।