चलती कार बनी आग का गोला, बामुश्किल बची जान

बद्दी। चलती कार में अचानक आग लगने से चालक की जान सासंत में आ गयी। ड्राइवर ने बा​मुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। मामला हिमाचल प्रदेश…

moving-car-turns-into-a-fireball

बद्दी। चलती कार में अचानक आग लगने से चालक की जान सासंत में आ गयी। ड्राइवर ने बा​मुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।


मामला हिमाचल प्रदेश के औद्योगि​क शहर बद्दी से लगे ​हरियाणाा के चरनिया का है यहां चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक कालका की ओर जा रहा था। कार के चरनिया के पास पहुंचने पर कार की बैटरी से चिंगारी निकलने लगी। और इंजन में ब्लास्ट हो गया।

कार चालक ने मौका देखकर कार रोकी और भागकर जान बचाई। कुछ ही पल में कार आग का गोला बन गयी। लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। कार के सड़क में खड़े रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गयी।