एम डी एम स्कूल ने देखी मां पूर्णागिरी पर बनी पिक्चर

अमित जोशी। चम्पावत(टनकपुर)| इतिहास में पहली बार टनकपुर में विराजमान “माँ पूर्णागिरी” पर बनाई गयी हिंदी फीचर फिल्म खन्ना मूवीज एवं आदिशक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा भारत…

अमित जोशी।

चम्पावत(टनकपुर)| इतिहास में पहली बार टनकपुर में विराजमान “माँ पूर्णागिरी” पर बनाई गयी हिंदी फीचर फिल्म खन्ना मूवीज एवं आदिशक्ति एंटरटेनमेंट द्वारा भारत के अलग अलग शहरों में दिखाई जा रही है|शुक्रवार को होटल सॉलिटेयर टनकपुर में एम् डी एम् एजुकेशनल अकादमी के लगभग 150 छात्र एवं छात्राओं ने माँ पूर्णागिरी फिल्म को अपने शिक्षकों के साथ देखा | एम् डी एम् स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता चंद ने बताया की जब उन्हें जानकारी मिली टनकपुर में माँ पूर्णागिरी फिल्म प्रदर्शित की जा रही है तो वह बहुत उत्साहित हुई ।बता दें कि यह फिल्म लगभग 2 वर्ष पूर्व टनकपुर में सूट की गई थी|साथ ही टनकपुर स्थित माँ के मंदिर में दर्शन करने दूर दूर से भक्तजन यहाँ पहुंचते हैं। ऊँचे पहाड़ों के बिच शिखर पर माँ का मंदिर बना है जो की 52 शक्तिपीठ में से एक माना जाता है। स्कूली बच्चों तथा अध्यापकों ने टनकपुर वासियों से अपील की है एक बार सबको यह फिल्म देखनी चाहिए| खन्ना मूवीज के लाइन प्रोडूसर चंदन मेहता ने बताया की उत्तराखंड में स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर विरजमान है जिस पर यह फिल्म आधारित है | उत्तराखंड में इस फिल्म को 21 थियेटर में रिलीस किया गया है।फ़िल्म देखने वालों में राजीव जोशी, मीनाक्षी यादव, पूजा जोशी, महेश कुमार, अमित राजपूत, अनुराग तथा समस्त स्कूली बच्चों के साथ प्रबन्धन मौजूद था।