पिथौरागढ़। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर नये साल के पहले दिन से आगामी 3 जनवरी तक जिला मुख्यालय के सिल्थाम से लेकर गांधी चौक बाजार तथा नया बाजार क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस अवधि में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ये क्षेत्र पूरी तरह सील रहेंगे और इस क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar mahotsaw)में दिखा विभिन्न गतिविधियों का सामूहिक संगम
Corona update— अल्मोड़ा में कोरोना के 15 नए केस, आज इन स्थानों से मिले संक्रमित
सीएमओ डाॅ. एचसी पंत ने बताया कि बृहस्पतिवार को आयोजित एक बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिन तक संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोग होम क्वारंटीन का पालन करेंगे। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों के कोविड-19 सैंपल प्रशासन की निगरानी में लिये जाएंगे।
corona update— बुधवार को अल्मोड़ा में 35 नये कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 2880
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें