अल्मोड़ा(Almora) में गुरिल्लों के आंदोलन को 12 साल पूरे:: शायद सिस्टम तक नहीं पहुंची आवाज

The movement of guerrillas in Almora completes 12 years

Screenshot 2021 1026 200212

The movement of guerrillas in Almora completes 12 years:: perhaps the voice did not reach the system

अल्मोड़ा 26-अकटूबर- अल्मोड़ा(Almora) जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में नौकरी ,पैंशन एवं अन्य सुविधाएं दिये जाने की मांग को लेकर गुरिल्लों के धरने को 12 वर्ष पूरे हो गए हैं।


आंदोलन को 12 साल पूर्ण होने पर जिलाधिकारी कार्यालय Almora
में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि भारत चीन सीमा की सुरक्षा की कभी महत्वपूर्ण कड़ी रहे गुरिल्ला विगत 15वर्षो से आंदोलनरत हैं और अल्मोड़ा(Almora) जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में 12वर्षो से निरन्तर धरने में बैठें हैं ।


इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन कर गुरिल्लों ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की सद्बुद्धि हेतु कामना की और यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की कि केन्द्र सरकार गुरिल्लों का सत्यापन कराये जाने के बाद 9 मई 2011 को एस एस बी स्वयं सेवकों के लिए भेजी गयी विभागीय सिफारिशों पर शीघ्र कार्यवाही करे इसी प्रकार यज्ञ में राज्य सरकार के लिए गुरिल्लों के संबंध में जारी शासनादेशों तथा समय-समय पर लिए गये निर्णयों पर शीघ्र कार्यवाही की सद्बुद्धि राज्य सरकार को दिए जाने की कामना की गयी ।


अध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में लगभग एक लाख तथ उत्तराखंड में गुरिल्लों की संख्या लगभग 20 हजार है जिन्होंने अपने जीवन की युवावस्था का महत्वपूर्ण समय देश की सेवा में लगाया है आज सरकार यदि सीमाओं पर उनकी आवश्यकता नहीं समझती है तो उन्हें अन्यत्र समायोजित किया जाये तथा उम्र दराज गुरिल्लों को जीवनयापन हेतु पैंशन दी जाये ।


कार्यक्रम मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, पंडित बसन्त बल्लभ जोशी, अर्जुन सिंह नैनवाल, रणजीत सिंह, प्रेमबल्लभ काण्डपाल , खड़क सिंह पिलखवाल, बसन्त लाल, बिशन सिंह नेगी, बसन्त सिंह, गंगा सिंह बनौला, मनोहर सिंह, गोपाल राम, महेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश जोशी , गोपाल राणा ,दीवान जीना, आनन्दी महरा, ममता मेहता, रेखा बग्ड्वाल, धनी आर्या, शान्ति देवी ,दीपा परगाई , अनीता आर्या सहित अनेक लोग उपस्थित थे