भारत में Moto G42 हुआ लॉन्च, खरीदे 15 हजार रुपए से भी कम में, इस दिन से शुरू होगी Sale

अगर आप कम कीमत में एक अच्छा smartphone ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक latest phone का सुझाव है। दुनिया का पहला…

Moto G42 launched in India

अगर आप कम कीमत में एक अच्छा smartphone ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक latest phone का सुझाव है। दुनिया का पहला सेलफोन बनाने वाली कंपनी Motorola ने अपना नया smartphone, Moto G42 आज यानी 4 जुलाई को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 15 हजार रुपये से कम कीमत वाला ये मोबाईल कई दिलचस्प फीचर्स और एक stylish design के साथ आता है। आइए जानते हैं कि Moto G42 में क्या खास है, इसका दाम क्या है और इसे कब और कैसे खरीदा जा सकता है।

भारत में launch हुआ Moto G42

Motorola का नया smartphone, Moto G42 भारत में आज यनई 4 जुलाई को launch कर दिया गया है। ये एक बजट smartphone है जिसमें आपको कमाल की डिजाइन, emulate display, अच्छा processor और एक triple rear camera unit दिया जा रहा है। 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले इस smartphone को दो रंगों, metallic rose और Atlantic green में खरीदा जा सकता है।

15 हजार रुपये से कम है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Motorola का यह latest smartphone, Moto G42 केवल एक, 4GB RAM और 64GB storage वाले variant में उपलब्ध है और इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल की शुरुआत 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी और इसकी कीमत 13,999 रुपये है। Flipkart पर आपको additional offer से फोन पर छूट भी मिल जाएगी।

Flipkart से खरीदें सस्ते में

Flipkart पर Moto G42 को 13,999 रुपये की जगह और सस्ते में खरीदा जा सकता है। Motorola के इस फोन को खरीदते समय अगर आप SBI के credit card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का instant discount मिल जाएगा। इस discount के बाद आप इस फोन को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे।

Moto G42 के फीचर्स

Moto G42 6.47-inch के फूल हद+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 20W का turbo fast charger दिया जा रहा है। Qualcomm Snapdragon 680 processor पर काम करने वाले इस फोन में 4GB RAM और 64GB का storage दिया जा रहा है जिसे 1TB तक expand किया जा सकता है। ये 4G फोन एक triple rare camera setup के साथ launch किया गया है जिसमें 50MP का primary sensor, 8MP का wide and depth camera और 2MP का macro sensor शामिल होगा। Selfie लेने और video calls करने के लिए ये फोन आपको 16MP का front camera भी देता है।