देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में एक मां ने अपनी सात माह की बीमार बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि बच्ची काफी समय से बीमार थी, जिससे उसकी मां सादिया मानसिक अवसाद में थी। इसी तनाव में आकर उसने यह दुखद कदम उठा लिया। घटना के बाद, जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो बच्ची के पिता मुंतजिर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला का एक और बेटा है, जिसकी उम्र साढ़े तीन साल है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।