नई कार से बच्चों को सरप्राइज़ देने स्कूल गई मां, फिर अपने ही बच्चों को दे दी मौत

अपने बच्चों को सरप्राइज देने के लिए नई इलेक्ट्रिक कार से मां अपने बच्चों के स्कूल जा रही थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद…

Mother went to school to surprise her children with a new car, then killed her own children

अपने बच्चों को सरप्राइज देने के लिए नई इलेक्ट्रिक कार से मां अपने बच्चों के स्कूल जा रही थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जैसे ही मां कार से इन्हें लेने आगे बढ़ी तो कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और अपने ही दोनों बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दिल दहलाने वाली घटना चीन की है। चीन के लॉन्गैंग काउंटी में महिला ने नई घरेलू एनर्जी इलेक्ट्रिक कार ली थी। कार से वह अपने दोनों बच्चों को लाने के लिए गई थी। जैसे ही बच्चे कार की तरफ बढे़, वैसे ही मां ने कार पर अपना कंट्रोल खो दिया अपने ही बच्चों को रौंदते हुए कार आगे बढ़ा दी। जिसके बाद कार में आग लग गई।

इस घटना को जिसने भी देखा, वह शॉक्ड हो गया। इस हादसे में कार तो डैमेज हो ही गई लेकिन किसी तरह वह बाहर निकली। जब सड़क पर उसने अपने दोनों छोटे बच्चों को मृत हालत में देखा तो वह दहाड़ मारकर वहीं रोने लगी।।बच्चों को खुश देखने के लिए उसने नई कार ली थी लेकिन अब वही बच्चे उसके सामने मृत हालत में सड़क पर पड़े थे।

घटना के बाद कार में आग लग गई पूरी तरह से कार डैमेज हो गई ।यह एक इलेक्ट्रिक कार थी। इस हादसे ने इलेक्ट्रिक कारों के कंट्रोल पर भी सवाल उठा दिया है। जिस तरह से यह दर्दनाक घटना घटी , उसमें अभी यह जांच की संभावना है कि आखिर कार का कंट्रोल कैसे चला गया।