एक जो अपने बच्चों को खरोच तक नहीं आने देती लेकिन यहां तो इसका उल्टा हुआ है। एक हैवान मां का आठ साल के बच्चे के ऊपर बैठकर उसको बेरहमी से पीट रही है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है।
इसके साथ ही बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में हरिद्वार के कस्बा झबरेड़ा में एक महिला पारिवारिक विवाद के चलते कुछ महीने से अपने तीन बच्चों को लेकर एक किराये के मकान में रह रही है। सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बच्चे के ऊपर बैठकर उसे पीट रही है।
पहले तो इस ओर इस पर इतना ध्यान नहीं दिया लेकिन मंगलवार को इसकी काफी चर्चा हुई। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।
पुलिस ने महिला की तलाश की। इसके बाद पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे रही है। आठ साल के बच्चे को अब बाल विकास समिति हरिद्वार को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है। पूछताछ करने के बाद महिला के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।