अल्मोड़ा/ देहरादून:: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौढ़ियाल की माता मंगला देवी नौढ़ियाल (96) का बुधवार प्रातः देहरादून में निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार थी और अपने पीछे सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय अपने तीन योग्य पुत्रों कैलाश नौडियाल, नरेश नौढ़ियाल ,सतीश नौढ़ियाल और पुत्री पुष्पा नौटियाल का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं ।
उनका अंतिम संस्कार आज ही हरिद्वार में होने जा रहा है उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।