झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के चक्रवाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां 29 वर्षीय महिला मंजू देवी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।
घटना के बारे में
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अलमारी मिस्त्री अफसर अंसारी उर्फ राजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं।
आरोपी की पहचान
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका की पहचान गांव में काम करने वाले अलमारी मिस्त्री अफसर अंसारी से हुई थी। अफसर, मंजू देवी से एकतरफा प्रेम करता था।
घटना के कारण
बताया गया कि मंजू देवी को भारत माला परियोजना के तहत जमीन के बदले पैसा मिला था, जिसके बाद उन्होंने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इस पर नाराज होकर आरोपी ने बदला लेने के उद्देश्य से धारदार हथियार से मंजू देवी की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसआईटी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।