Mother Language Day celebrated in KV Almora
अल्मोड़ा, 22 फरवरी 2022— केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora)में मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पुष्पा कपिल के उद्बोधन से हुआ ।उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि मातृभाषा का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है । मनुष्य के जीवन की प्रथम भाषा उसकी मातृभाषा ही होती है ।
उन्होंने कहा कि ‘हमें अपनी मातृभाषा को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए , जिससे वह किसी क्षेत्र विशेष की बोली तक सीमित ना रहे बल्कि उसे भी भारतीय संविधान की भाषाओं में शामिल किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. माला तिवारी ने छात्रों को संबोधित किया उन्होंने छात्रों को कहा कि हमें हिंदी और अंग्रेजी की तरह ही अपनी मातृभाषा का भी यथासंभव प्रयोग करना चाहिए, जिससे हमारी मातृभाषा पीढ़ी दर पीढ़ी विलुप्त ना हो बल्कि निरंतर आगे बढ़ती रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक हरिदत्त भट्ट ने किया।