आपसी विवाद के चलते सास ने बहू के साथ कर दी दरिंदगी, पुलिस ने किया 2 महिलाओं को गिरफ्तार

Social media पर एक video तेजी से viral हो रहा है जिसमें आपसी विवाद के बाद कुछ महिलाएं बहू के private part में मिर्च जैसी…

Big news: ED took big action

Social media पर एक video तेजी से viral हो रहा है जिसमें आपसी विवाद के बाद कुछ महिलाएं बहू के private part में मिर्च जैसी चीज डाल रही हैं। ये हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। इस मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

सास-बहू का चल रहा था झगड़ा

बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक सास अपनी बहू को लेने बेटे के ससुराल गई थी। जब बहू विदा हो रही थी तो ससुराल वालों से किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़ा मारपीट में बदला और कुछ औरतों ने मिलकर बहू के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी।

किसी ने बना लिया वीडियो

बहू ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन दो महिलाओं ने पकड़ कर उसके साथ काफी दुर्व्यवहार किया। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का video बना लिया। बताया जा रहा है कि ये घटना एक हफ्ते पहले की है लेकिन video बाद में जाकर viral हुआ।

2 महिलाओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Video viral होने पर पुलिस हरकत में आई और दो महिलाओं को अरेस्ट भी कर लिया। पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल भी करवाया है। Video बनाने वाले की तलाश पुलिस कर रही है और पता कर रही है कि video viral करने के पीछे उसका मकसद क्या था। कहीं ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।