भागलपुर के सुल्तानपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है यहां एक घर में आग लग गई जिसकी वजह से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक छोटे बच्चों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी उस समय तीन किराएदार रह रहे थे। किरायेदारों में से एक महिला खाना बना रही थी। अचानक गैस लीक होने की वजह से आग लग गई। इस अफरा तफरी के बीच शाहाबाद निवासी मिथिलेश साह का चार वर्षीय बेटा अंकित कुमार एक कमरे में सो रहा था। मदद मिलने से पहले वह आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पंकज कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी जब अपने कमरे में खाना बना रही थी तभी गैस लीक हो गई जिसकी वजह से आग लग गई देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। अंकित कमरे में सो रहा था और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
जिस घर में आग लगी वह खगड़िया जिले के अगुवानी के सुभाष यादव का था। इसमें तीन किराएदार रहते थे बच्चे की मां उसे उसकी मौसी के घर छोड़कर B.Ed की परीक्षा देने गई थी। दुखद बात यह है कि इस निर्णय के कारण उसने अपने इकलौते बेटे को आग में खोना पड़ा।
वार्ड नंबर 14 दिलगौरी में आग भड़कने के बाद, किराएदारों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। स्थानीय लोगों और अधिकारियों द्वारा छत के रास्ते सभी को बचाने के प्रयासों के बावजूद, एक बच्चा अंदर ही फंसा रहा। मदद के लिए उसकी चीखें बाहर सुनी गईं, लेकिन उसे बचाए जाने से पहले ही सिलेंडर फट गया।
थाना प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि जब आग लगी, तब घर में महिलाएं और बच्चे थे। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने छत के रास्ते सभी को बाहर निकालने की कोशिश की। दुर्भाग्य से, एक बच्चे को समय रहते नहीं बचाया जा सका, इससे पहले कि सिलेंडर में विस्फोट हो जाता, उसकी जान चली जाती।
मृतक के पिता ने इस घटना पर बेहद दुख व्यक्त किया है परिवार इस नुकसान से बेहद दुखी है